Logo
December 12 2024 10:43 PM

सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Posted at: Oct 24 , 2024 by Dilersamachar 9436

दिलेर समाचार, हापुड़. गाजियाबाद से सटे यूपी के हापुड़ जिले के एक गांव में इन दिनों एक रहस्यमयी सांप का खौफ देखने को मिल रहा है. पिछले पांच दिनों में इस सांप ने 5 लोगों पर हमला किया है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. यह सांप रात के अंधेरे में हमला कर रहा है. वन विभाग भी अभी तक सांप को पकड़ने में नाकाम रहा है.

मामला हापुड़ के सदरपुर गांव का है, जहां बीते 5 दिनों से एक सांप का खौफ देखने को मिल रहा है. सांप के खौफ के चलते लोग दहशत में जीने को मजबूर है. बीते 5 दिनों में सांप ने पांच लोगों को डस लिया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार की रात को सांप ने प्रवेश नाम के शख्स को डसा और मंगलवार रात को सांप ने उसकी पत्नी ममता को डस लिया. घर के अंदर महिला को सोते वक्त सांप ने डसा. महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी जान बच गई.

महिला के पति का कहना है कि जब तक सांप पकड़ में नहीं आता तब तक वह अपने परिवार को अपने रिश्तेदारों के यहां भेज रहा हैं. वन विभाग ने गांव से एक सांप जरूर पकड़ा है, लेकिन जो सांप लोगों को डस रहा है वह अभी तक वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है. लोगों का मानना है कि जो सांप रात को घर के अंदर सोते समय लोगों को डस रहा है वह करैत सांप हो सकता है. दावा है कि करैत सांप रात में सोते समय ही लोगों को डसता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपों में से एक है करैत। यह इतना जहरीला होता है कि इसका काटा पानी तक नहीं मांगता। इतना ही नहीं यह कोबरा से भी पांच गुना ज्यादा जहरीला होता है. इसके डसने पर लगता है कि चीटीं ने काटा है. और तो और काटने के निशान भी ठीक से नजर नहीं आते, जिसकी वजह से लोगों को समझ में ही नहीं आता कि सांप ने काटा है और उनकी मौत हो जाती है. यह सांप रात में ज्यादा एक्टिव रहता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्माहट लेने के लिए सांप जमीन पर सो रहे लोगों से सट जाता है. फिर जैसे ही वह करवट लेता है वह डस लेता है.

ये भी पढ़े: वेंटिलेटर पर शारदा सिन्हा, अचानक से बिगड़ गई तबीयत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED