दिलेर समाचार, नई दिल्ली: बाहुबली स्टार प्रभास अपनी अगली फिल्म 'साहो' के एक कठिन शेड्यूल के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. लॉस एंजिल्स में मौजूद अभिनेता 5 जनवरी से फ़िल्म 'साहो' के एक महीने लंबे शेड्यूल की शुरुआत करेंगे. अगले शेड्यूल के लिए 'साहो' की टीम अबू धाबी रवाना होगी, जहां फिल्म का दमदार एक्शन सीन फ़िल्माया जाएगा, जो फिल्म के महत्वपूर्ण सीन में से एक है. चलते वाहन पर किये जाने वाले एक्शन अनुक्रम के लिए प्रभास ने 3 महीने तक कड़ी मेहनत की है ताकि खूबसूरती से इस सीन को फ़िल्माया जा सके.
बता दें कि प्रभास की शारीरिक तैयारी में जॉगिंग, कार्डियोवैस्कुलर प्रशिक्षण, वेट प्रशिक्षण, और पलयोमेट्रिक्स दौड़ शामिल है जो एक्शन सीन के लिए काफ़ी जरूरी था और अभिनेता को मददगार भी साबित हुआ. अभिनेता ने दिन में तकरीबन छह से सात घंटे का समय प्रशिक्षण में बिताए है.
इसके अलावा, प्रभास अपनी हिंदी भाषा पर भी काम कर रहे है. प्रभास और श्रद्धा कपूर जब आख़िरी बार 15 दिनों के लिए एकसाथ शूट कर रहे थे, तब उनकी सह-कलाकार श्रद्धा ने उच्चारण में उनकी मदद भी की थी
ये भी पढ़े: साउथ अफ्रीका पहुंचते ही कोहली ने डिविलियर्स को लेकर कही दिल छू लेने वाली बातें
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar