Logo
March 29 2024 07:06 PM

500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार Tiger Zinda Hai है

Posted at: Jan 7 , 2018 by Dilersamachar 9710

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2017 की 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बनने को तैयार है. लिस्ट में पहला नंबर 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' का है, जिसने 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. सलमान खान की एक्शन से भरपूर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 15 दिनों में 487 करोड़ रु. का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 374 करोड़ और विदेश में 113 करोड़ रु. की कमाई कर डाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज के तीसरे हफ्ते फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. 

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' की गिनती 'ऑल टाइम हाइस्ट ग्रोसर हिंदी फिल्मों' में होने लगी है. लिस्ट में इसने 7वीं पोजिशन पर अपनी जगह बनाई है. इसमें बाहुबली- द कन्क्लूजन 801 करोड़ के कलेक्शन के साथ पहली पोजिशन पर है. दूसरे नंबर पर दंगल (702 करोड़), तीसरे पर पीके (616 करोड़), चौथी पोजिशन पर बजरंगी भाईजान (603 करोड़), पांचवे पर सुल्तान (581 करोड़) और छठी नंबर पर धूम-3 (524 करोड़) है. उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे हफ्ते तक 'टाइगर जिंदा है' आमिर खान की धूम-3 को पछाड़ कर इस लिस्ट पर छठी पोजिशन पर कब्जा कर लेगी.   
बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़, 10 दिनों में 250 करोड़ और 16वें दिन 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया.  
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही.

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली के आसमान पर 'बैन'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED