Logo
April 26 2024 03:48 AM

सिल्चर एयरपोर्ट पर रात गुजारने के बाद कोलकाता लौटे टीएमसी नेता, पार्टी ने कहा- डर गई है असम सरकार

Posted at: Aug 3 , 2018 by Dilersamachar 10355

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: असम के सिल्चर एयरपोर्ट पर रोके गए तृणमूल कांग्रेस के चार सांसद और दो विधायक वापस कोलकाता लौट आए हैं. जबकि दो सांसद दोपहर करीब ढाई बजे की फ़्लाइट से दिल्ली आएंगे. कोलकाता पहुंचे टीएमसी के नेताओं का कहना है देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. असम के सिल्चर में उन लोगों से मिलना चाह रहे थे जिनके नाम NRC में नहीं थे लेकिन हमें मिलने नहीं दिया गया. सोचिए सांसद और विधायक जब नहीं मिल सकते तो आम लोगों की हालत असम में क्या होगी. 
आपको बता दें कि इन नेताओं की पूरी रात कल सिल्चर एयरपोर्ट पर गुज़री. तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में असम सरकार काफ़ी डरी हुई है. हम लोग अंतिम सांस तक असम के लोगों के लिए मां-माटी-मानुष की लड़ाई लड़ते रहेंगे. ममता बनर्जी ने कहा ये सुपर इमरजेंसी जैसी हालत है.

 

हालांकि इस मुद्दे पर टीएमसी में ही 'गृहयुद्ध' जैसे हालात बनते जा रहे हैं. असम में टीएमसी यूनिट के प्रमुख इस मुद्दे पर ममता बनर्जी के रुख से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. 

ये भी पढ़े: गरीब को भी अमीर बना देते हैं भोलेनाथ, करें ऐसे पूजा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED