Logo
October 14 2024 11:37 AM

कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने के लिए 47 से निकलेंगी अब प्लास्टिक की गोलियां

Posted at: Oct 8 , 2017 by Dilersamachar 9751
दिलेर समाचार, कश्मीर घाटी में इस साल वैसे तो पत्थरबाजी की घटनाएं बहुत कम हुई हैं, पर सीआरपीएफ के जवान आने वाले समय में पत्थरबाजों को रोकने के लिए एके-47 में इस्तेमाल होने वाली नॉन लीथल प्लास्टिक की गोलियों का इस्तेमाल करेंगे.

ये भी पढ़े: इंडिया रनवे वीक विंटर फेस्टिव 2017 : 8 अक्टूबर को अपने तीसरे व अंतिम दिवस में पहुंचा

सीआरपीएफ को पहले अलग से नॉन लीथल हथियार लेकर जाना पड़ता था, पर अब AK 47 से ही, जिससे कि आतंकवादियों पर निशाना साधा जाता है, प्लास्टिक की गोलियां इस्तेमाल कर भीड़ और पत्थरबाजों को खदेड़ा जा सकेगा.

आपको बता दें कि एके-47 का नाम सुनते ही हर एक शख्‍स के मन में डर बैठ जाता है, क्योकि फोर्स उसको अपराधियों के खात्मे के लिए और अपराधी इसको जनता में अपना डर फैलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब यही एके-47 किसी और काम के लिए इस्तेमाल की जाएगी.

ये भी पढ़े: 5800 शेल कंपनियों की बैंक डिटेल मिली, एक कंपनी ने बना रखे थे 2134 खाते

आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने बताया, 'लेस लीथल हथियार यूज़ करने पर शोध किया गया और उसके लिए विभिन्न अल्टरनेटिव हमारे पास आए हैं. उसमें एक अल्टरनेट प्लास्टिक बुलेट का भी आया है. जो हमारे रेगुलर हथियार यानी AK 47 से फायर हो सकता है. पहले हम लोग जो नार्मल आर्म्स लेकर चलते थे, उससे लेस लीथल गोली फायर नहीं होती थी पर अब  हमारे साथ जो आर्म्स हैं उसमें इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह लेस लीथल गोलियां हैं और न गोलियों का इस्तेमाल पत्थरबाजी के दौरान किया जा सकता है. इसको डीआरडीओ की तरफ से शोध करके बनाया गया है और इस तरह की गोली का इस्तेमाल करने के पीछे का कॉन्सेप्ट यह है कि जवान को अगर लॉ ऐंड ऑर्डर की सिचुएशन को संभालना है तो वह इसी हथियार से लेस लीथल गोली का इस्तेमाल कर सकता है. इस तरीके की 21000 गोलियां जम्मू-कश्मीर में भेजी गई हैं, जो पत्थरबाजी और क्राउड कंट्रोल को नियंत्रण करने में प्रयोग किया जाएगा.'

आपको बता दें कि जैसे ही प्लास्टिक की गोलियां एके-47 बंदूक से निकलेगी, वे कई टुकड़ों में बट जाएंगी और वही टुकडे उपद्रवियों और पत्थरबाजों के शरीर के हिस्सों में लगेंगे, जिससे उसकी जान को खतरा नहीं होगा, लेकिन उसे रुकना पड़ेगा.

कश्‍मीर भेजी गईं 21,000 गोलियां

फिलहाल ऐसी प्लास्टिक की 21000 गोलियां कश्मीर भेजी गई हैं. दंगा नियंत्रण के कार्य में सुरक्षाबलों ने पिछले तीन सालों में इसे विकसित करने का काम शुरू किया था जो कि इस साल पूरा हो चुका है और पहली बार जम्मू कश्मीर में एके-47 में प्लास्टिक की गोलियों का इस्तेमाल होगा.

इस गोली को देश के प्रतिष्ठित संस्थान डीआरडीओ की मदद से विकसित किया गया है और अब घाटी में पैलेट गन के अलावा ये प्लास्टिक की गोलियां भी इस्तेमाल की जा सकेंगी. दंगा नियंत्रण में इसकी सफलता को देखते हुए देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरीके से दंगा नियंत्रण का कार्य में प्रयोग किया जाएगा.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED