दिलेर समाचार, नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 30वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली ने भी अबतक सात में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. दिल्ली के अंक भी 10 हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +1.038 है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 3 जीत के साथ सातवें नंबर पर है. टीम के प्वॉइंट 6 और नेट रन रेट -0.872 है.
बता दें कि दिल्ली ने पिछले सप्ताह रॉयल्स को 46 रन से हराया था. स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली रॉयल्स की टीम उससे सबक लेकर इस मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी. राजस्थान रॉयल्स की कोशिश जहां एक तरफ दिल्ली से हिसाब चुकता करने की होगी. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को जीतकर एक बार फिर से प्वॉइंट टेबल में टॉप पर आना चाहेगी. प्वॉइंट टेबल में टॉप पोजिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अब सरकारी दफ्तरों में BSNL और MTNL का उपयोग करना होगा जरुरी
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar