दिलेर समाचार, वाराणसी. बैंड बाजा बारात का दौर शुरू हो चुका है. शादी विवाह के धूम धड़ाके के बीच अब सर्राफा बाजार में तेजी का दौर देखा जा रहा है. यूपी के वाराणसी में बुधवार (20 नवंबर) को सोने की कीमत में फिर तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ सोना 760 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ा है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं. बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 760 रुपये बढ़कर 77220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 19 नवंबर को इसका भाव 76460 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें, तो बुधवार को उसकी कीमत 700 रुपये उछलकर 70800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 19 नवंबर को भी इसका भाव 70100 रुपये था.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar