Logo
April 20 2024 06:01 AM

कोरोना पर आज PM मोदी की बजाय स्वास्थ्य सचिव सदन के नेताओं को करेंगे संबोधित

Posted at: Jul 20 , 2021 by Dilersamachar 9538

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जानकारी दी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary) मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में कोविड-19 (Covid 19 in India) पर सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं को संबोधित करेंगे. उनका यह संबोधन मंगलवार को शाम 6 बजे होगा. इस दौरान वह नेताओं के सामने सरकार का कोरोना प्रबंधन पर तैयार प्रजेंटेशन भी पेश करेंगे. टीएमसी सांसद ब्रायन ने इसे रचनात्मक विपक्ष की जीत करार दिया. विपक्ष ने इस बात पर जोर दिया है कि प्रधानमंत्री को इस संबंध में संसद में बयान देना चाहिए.

कोविड-19 के हालात पर संसद के सेंट्रल ह़ॉल में सभी दलों के सांसदों को पीएम मोदी द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किए जाने के प्रस्ताव पर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि जिस वक्त संसद का सत्र चल रहा हो उस वक्त यह बेहद अनियमित है. साथ ही बैठक में दावा किया गया था यह नियमों की उपेक्षा करना है.

तृणमूल नेता ने ट्वीट किया, 'संसद, रचनात्मक विपक्ष चलता रहे. सर्वदलीय बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री ने घोषणा की प्रधानमंत्री एक सम्मेलन कक्ष में कोविड-19 पर प्रस्तुति देंगे. हम इस बात पर अड़े रहे कि प्रधानमंत्री का कोई भी बयान संसद के अंदर होना चाहिए. अब सूचित किया गया कि माननीय प्रधानमंत्री की मौजूदगी में स्वास्थ्य सचिव बैठक को संबोधित करेंगे.'

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि प्रधानमंत्री महामारी और अन्य मुद्दों पर संसद में बयान दें. इससेे पहले यह कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को संसद के दोनों सदनों में नेताओं से कोरोना महामारी और टीकाकरण को लेकर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़े: सावधान ! अगर आपकी राशि भी है ये तो आज दूर हो सकता है आपका पार्टनर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED