Logo
March 29 2024 08:45 PM

ट्रक चालकों को ट्रैफिक नियमों संबंधी किया जागरूक

Posted at: Feb 24 , 2018 by Dilersamachar 10212

दिलेर समाचार,ट्रक चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए ट्रैफिक एजुकेशन सेल गुरदासपुर की ओर से दोरांगला रोड बाईपास चौंक में सेमिनार आयोजित किया गया।

सेमिनार के दौरान एएसआई तिलक राज ने बताया कि ड्राइ¨वग करते समय ट्रैफिक के नियमों को नजरअंदाज करने से ही हादसे होते है। हमें कभी भी सोच, ¨चता, परेशानी, थकावट, नींद, बीमारी आदि की हालत में ड्राइ¨वग नहीं करनी चाहिए । ड्राइ¨वग करते समय नशे का प्रयोग व मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका प्रयोग करने से बड़े हादसे होते है। ड्राई¨वग करते समय वाहन तेज रफ्तार से नहीं चलाना चाहिए और ओवरलोड सवारी को वाहन में नहीं बैठाना चाहिए। सेमिनार में एचसी संजीव कुमार और भगवान दास के अलावा चालक गुरदीप ¨सह, भु¨पदर ¨सह, जगजीत ¨सह, सल¨वदर ¨सह, परमजीत, गुरप्रीत ¨सह, मनजीत, गुरमेज, प्रवेश कुमार, जनक राज, सतनाम , अशोक कुमार, विक्की आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: नाक में उंगली डालने के फायदे के साथ है कुछ नुकसान भी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED