Logo
January 22 2025 11:20 PM

विधानसभा चुनावों से पहले हुए मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले

Posted at: May 1 , 2018 by Dilersamachar 10335

दिलेर समाचार, भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. ये तबादले देर रात किए गए हैं. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें ज्यादातर ACS और PS स्तर के अधिकारी ही शामिल हैं. तबादले के साथ ही अधिकारियों को नए कार्यभार की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

के के सिंह -ACS फॉरेस्ट

बंदोपाध्याय प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण

विनय कुमार राय प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग

मलय श्रीवास्तव प्रमुख सचिव ग्रहण परिवहन

अशोक वर्णवाल प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव तकनीकी एवं कौशल विकास विभाग

जे के जैन-कमिश्नर शहडोल संभाग

आकाश त्रिपाठी-कमिश्नर महिला एवं बाल विकास विभाग

राघवेंद्र सिंह-कमिश्नर इंदौर

मनीष सिंह-उज्जैन कलेक्टर

आशीष सिंह-नगर निगम कमिश्नर इंदौर

श्रीकांत पांडे-कलेक्टर देवास

दिनेश कुमार श्रीवास्तव-आबकारी आयुक्त ग्वालियर

पवन कुमार शर्मा-आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर

नंद कुमारम-सीएमडी मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पूर्वी क्षेत्र

तन्वी सुंदरियाल प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम

इसके अलावा इंदौर के कमिश्नर रहे संजय दुबे को प्रमुख सचिव श्रम विभाग का कार्यभार सौंपा गया है.

इसी साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव

प्रदेश में अधिकारियों के तबादले उस वक्त हुए हैं जब विधानसभा चुनाव करीब है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक अधिकारियों के तबादले भी चुनावों के लिए ही किए हैं.

ये भी पढ़े: अब Twitter ने बेच दिया मोटी रकम लेकर डाटा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED