दिलेर समाचार, मऊ. अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब सरकार आपको इलाज के लिए अनुदान देगी. किडनी खराब होना या कोई और जानलेवा बीमारी अगर किसी को है तो वह अपने उपचार के लिए सरकारी मदद ले सकता है. हालांकि इस कार्यक्रम के लिए एक प्रक्रिया है जिसका पालन करने पर लाभ मिलेगा. इसके डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
इसके लिए आपको कुछ जरूरी कागजात तैयार करने पड़ेंगे और अपने इलाज में खर्च होने वाले पैसे का स्टेटमेंट प्रस्तुत करना पड़ेगा. लोकल 18 से बात करते हुए मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) हेमंत चौधरी ने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री अनुदान आयोग से सहायता राशि प्रदान की जाती है. इस प्रक्रिया में आवेदक को अपना आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और संबंधित अस्पताल का इलाज का अनुमान (एस्टीमेट) जमा करना आवश्यक होता है.
यह सहायता उन व्यक्तियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और गंभीर बीमारियों का इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. इसके माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी गरीब व्यक्ति को धन की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहना पड़े. बीमारी से ग्रसित मरीजों की अब इलाज के अभाव में मौत नहीं होगी. इसके लिए आपको जिलाधिकारी कार्यालय या उप जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी लिखित समस्या देनी होगी.
लिखित समस्या देने के साथ ही साथ में जरूरी कागजात जरूर लगाएं इसके बिना आवेदन अधूरा माना जाएगा. अस्पताल से इलाज का स्टेटमेंट बनाकर पेश करना है. अगर आप या आपके परिचित इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उप जिलाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां से आपको विस्तार में सारी जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़े: संभल जामा मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले, माहौल बिगड़ रहा है- मायावती
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar