Logo
June 4 2023 11:28 PM

Turkey Syria Earthquake: बच्ची को दिया जन्म, लेकिन मलबे में फंसी मां ने तोड़ा दम

Posted at: Feb 8 , 2023 by Dilersamachar 9172

दिलेर समाचार, अलेप्पो. सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद सीरिया के अलेप्पो शहर में एक ढह गई इमारत के नीचे फंसी एक गर्भवती मां ने मलबे के नीचे ही अपने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बचावकर्मियों के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. हालांकि उसके नवजात को बचावकर्मियों ने बचा लिया.

सीरिया के एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा कतमा गांव में भूकंप के मलबे से एक छोटे बच्चे को जीवित निकाले जाने का वीडियो साझा करने के कुछ ही घंटे बाद यह नाटकीय दृश्य दुनिया के सामने आया. इस बीच, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप की वजह से अब तक 7800 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं. दुनियाभर के देशों ने बचाव एवं राहत कार्यों में मदद के लिए टीम भेजी है. आपदा में बचे हुए लोगों तक पहुंचने के प्रयास में शून्य से नीचे का तापमान और करीब 200 की संख्या में आए भूकंप के बाद के झटके भी बाधा बन रहे हैं, इससे अस्थिर ढांचों के भीतर लोगों को खोजना काफी खतरनाक हो गया है.

तुर्किये के दक्षिण-पूर्वी प्रांत कहमनमारस में केंद्रित भूकंप ने दमिश्क और बेरूत के निवासियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया. सीरिया में ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ के मिशन प्रमुख सेबस्टियन गे ने कहा कि उत्तरी सीरिया में चिकित्सा कर्मी जी जान से जुटे हैं जो भारी संख्या में आये घायलों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: सरकारी अफसर रह चुके शख्स ने ही दी थी रिटायर्ड IAS को जान मारने की धमकी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED