दिलेर समाचार, नई दिल्ली. ट्विटर इस सप्ताह माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर नए बदलाव शुरू कर रही है. इसके चलते कंपनी ने ट्विटर ब्लू अकाउंट और वेरिफाई अकाउंट के बीच अंतर रखने की घोषणा की है. इस को लेकर ट्विटर की एक अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जिस वक्त कंपनी अपना नया 8 डॉलर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट लॉन्च करेगी, उसी समय वह प्रमुख मीडिया आउटलेट्स, सरकारों और चुनिंदा वेरिफाई अकाउंट के लिए एक ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश करेगी.
ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर लिखा कि बहुत से लोगों ने पूछा है कि वह ब्लू चेकमार्क वाले ट्विटर ब्लू ग्राहकों औरऑफिशियली वेरिफाई अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे. यही कारण है कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश कर रहे हैं.
क्रॉफर्ड ने कहा कि पहले से वेरिफाई सभी अकाउंट्स को ‘ऑफिशियल’ लेबल नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं कोई ‘ऑफिशियल’ लेबल खरीद भी नहीं सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हम जिन अकाउंट को ‘ऑफिशियल’ लेबल दे रहे हैं, उनमें सरकारी अकाउंट, कमर्शियल कंपनियां, बिजनेस पार्टनर, मीडिया आउटलेट और पब्लिक हस्तियां शामिल हैं.
ये भी पढ़े: Delhi MCD Election: ‘आप’ कल लॉन्च करेगी 'केजरीवाल की 10 गारंटी'
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar