दिलेर समाचार, नई दिल्ली । सब्जी मंडी इलाके के मुकीम पुरा में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग करने के मामले में सब्जी मंडी पुलिस ने दो बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि डीलर ने धमकी भरे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उनकी बेइज्जती की थी। इसलिए उन्होंने फायरिंग की थी। डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि तीन सितंबर की रात को मुकीमपुरा में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग की गई थी। एसआई प्रेम और एसआई सौरभ शर्मा की टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से हमलावरों की तलाश शुरू की और आरोपी रोहन और शिव साहू को जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अमित नाम के शख्स से कट्टा खरीदा था। फिलहाल अमित जहांगीरपुरी इलाके में हुई हत्या के मामले में जेल में है।
ये भी पढ़े: वर्ल्डकप ट्रॉफी पर पैर रखने के मिचेल मॉर्श के व्यवहार पर भड़के शमी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar