Logo
March 28 2024 09:18 PM

लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कई बड़े नेता थे निशाने पर

Posted at: Jul 11 , 2021 by Dilersamachar 11245

दिलेर समाचार, लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) के काकोरी (Kakori) इलाके में रविवार को एटीएस (ATS) ने घेराबंदी करके अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम और विदेशी हथियार के साथ ही कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं. वहीं कुछ मैप और दस्तावेज जलाने की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर एटीएस पूछताछ और छानबीन कर रही है. यूपी एटीएस के मुताबिक, इनका हैंडलर पाकिस्तानी है और अलकायदा से भी इनके संबंध हो सकते हैं, जिसका पता लगाया जा रहा है.

एटीएस के मुताबिक आतंकी काकोरी इलाके में रहकर एक बड़ी प्लानिंग कर रहे थे. जहां पर एटीएस ने आतंकियों को गिरफ्तार किया है वहां पर तीन घर मौजूद हैं. पहला घर शाहिद और गुड्डू का बताया जा रहा है. गुड्डू पांच साल तक सऊदी अरब में रहा और जानकारी मिली है कि ये टेलीग्राम एप के जरिए अलकायदा के संपर्क में था. दूसरा घर सिराज का और तीसरा रियाज का घर है. बताया जा रहा है कि तीनों घरों के अंदर गुप्त तहखाने बने हैं. अब एटीएस इन तहखानों को खोलने की कोशिश में है.

ये भी पढ़े: 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से बात करेंगे PM मोदी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED