Logo
April 25 2024 10:31 AM

बाड़ा हिंदू राव में रहने वाली महिला से ठगी के मामले में दो धरे

Posted at: Dec 10 , 2021 by Dilersamachar 9419

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। उत्तरी जिला के साइबर पुलिस थाना की टीम ने लोगों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपित बिहार के समस्तीपुर निवासी अनंत चौधरी व दिल्ली के नजफगढ़ निवासी अमन को गिरफ्तार किया है। अनंत दिल्ली के उत्तम नगर में किराये के मकान में रह रहा था।

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बाड़ा हिंदू राव इलाके में रहने वाली एक महिला से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 96 हजार रुपये की ठगी हुई थी। मामले की जांच के क्रम में पता चला कि आरोपित लोगों के क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट बढ़ाने को लेकर फोन करते और उनके ओटीपी लेकर उनके क्रेडिट कार्ड से पैसे अलग-अलग वालेट में भेज लेते थे।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ अजय दलाल,एसआइ रोहित सारस्वत, एसआइ गुमन सिंह की टीम ने वालेट में भेजे गए पैसे व बैंक खातों से पते की जानकारी निकला कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल, दो सिम, 15000 नकद बरामद किया है।

ये भी पढ़े: ब्रिटेन: नर्सिंग छात्रा को करता था परेशान, यूनिवर्सिटी से निकाला गया भारतीय मूल का छात्र

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED