दिलेर समाचार, ऐसे में आज हम आपके लिए शास्त्रों के अनुसार ही एक ऐसा अचूक उपाय लाये हैं जहाँ आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस नहाते समय एक मन्त्र का जाप करना है और इसका परिणाम ये होगा कि आप भी माँ लक्ष्मी के चहेते बन जायेंगें. यूँ तो दुनिया में पैसे कमाने के लिए कई तरीके हैं लेकिन शास्त्रों में जो अचूक उपाय बताये गए हैं उनको नज़रंदाज़ करना बेवकूफी होगी. तो आइए बिना वक़्त जाया किये हम आपको बताते हैं वो कौन सा मन्त्र है जिसके जप से आप भी माँ लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं.
शास्त्रों की माने तो उसमें दिन के सारे ही ज़रूरी कामों के लिए अलग-अलग मन्त्र निर्धारित किये गए हैं. ऐसे में नहाते समय भी हमे कुछ मंत्रो का उच्चारण करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार नहाते समय एक इन्सान किसी स्तोत्र का पाठ भी कर सकता है वो चाहे तो कीर्तन या भजन या भगवान का नाम भी जप सकता है. अब आप सोचेंगें कि इसका फल क्या है? तो हम आपको बता दें कि इस छोटे से नुस्खे से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में नहाते समय हमारे लिए कुछ उपाय बताये गए हैं. कहा जाता है इन उपायों को सही तरीके से करने से सकरात्मक फल मिलते हैं. हाँ बस यहाँ ये ध्यान देने की ज़रूरत है कि आप इन विधि को ठीक ढंग से और रोज़ करें तो ही. सबसे पहले तो ये कहा जाता है
कि रोज़ नहाने से पहले पानी की बाल्टी भर लें और फिर उसमें अपनी तर्जनी उंगली की मदद से पानी पर ‘त्रिभुज’ का चिन्ह बनाएं. इसके बाद त्रिभुज बनाने के बाद एक अक्षर का बीज मंत्र ‘ह्रीं’ उसी चिह्न के बीच वाले स्थान पर लिखें. इसका फल ये मिलेगा कि इस छोटे उपाय से इष्ट देवी-देवता आपकी सारी परेशानियों दूर कर सकते हैं. नहाते समय करें इस मन्त्र का जाप, “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति।। नर्मदे सिन्धु कावेरि जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु।।”
ये भी पढ़े: सोते समय पास न रखें ये चीजें,जो करती हैं आप पर बुरा प्रभाव
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar