Logo
April 25 2024 04:50 AM

कश्मीर पर पाकिस्तान समर्थक बयान देकर फंसे संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष

Posted at: Jun 2 , 2021 by Dilersamachar 10485

दिलेर समाचार, संयुक्त राष्ट्र. पाकिस्तान (Pakistan) में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर (President Volkan Bozkir) द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पर दिए गए बयान को भारत की ओर से 'गुमराह करनेवाला और पूर्वाग्रह से ग्रस्त' करार दिए जाने के कुछ दिन बाद संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यीय इस निकाय के प्रमुख की प्रवक्ता ने कहा है कि 'अफसोसजनक' है कि उनका बयान संदर्भ से हटकर देखा गया.

बोजकिर पिछले महीने के आखिर में बांग्लादेश और पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे. इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में दृढ़ता से लाना 'पाकिस्तान का दायित्व' है. इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि बोजकिर का बयान 'अस्वीकार्य' है और भारत के केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का उनके द्वारा जिक्र करना 'अवांछनीय' है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पिछले सप्ताह कहा था, ' जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के कोई वर्तमान अध्यक्ष गुमराह करनेवाला एवं पूर्वाग्रह से ग्रस्त बयान देते हैं तो वह अपने पद को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का आचरण वाकई खेदजनक है और वैश्विक पर उनके दर्जे को घटाता है.'मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महासभा के अध्यक्ष की उप प्रवक्ता एमी कांत्रिल ने कहा कि पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान बोजकिर ने कहा था कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि पाकिस्तान एवं भारत के बीच संबंधों के सामान्य बनने पर टिकी है तथा जम्मू- कश्मीर मुद्दे के समाधान से ही रिश्ते सामान्य होंगे.

ये भी पढ़े: CBSE Results 2021: दिल्ली हाइकोर्ट ने भेजा परीक्षा को लेकर CBSE, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस, ये है पूरा मामला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED