दिलेर समाचार, कटिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि राजनीति से संन्यास लेने का समय आ गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए कानून लागू होने के बाद वह संन्यास ले लेंगे. मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और जनसंख्या नियंत्रण उनके राजनीतिक करियर के दो मुख्य मकसद हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मेरा काम पूरा हो गया है. मेरे जैसे लोगों के रिटायर होने का समय आ गया है. जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू होने के बाद मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.'
विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सिंह पहले भी कई बार जनसंख्या नियंत्रण की वकालत कर चुके हैं. पिछले महीने उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और कहा था कि देश में बढ़ती जनसंख्या पर ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह बोले- पूरे देश में लागू की जाएगी NRC
Copyright © 2016-19. All rights reserved. Powered by Dilersamachar