Logo
April 20 2024 10:27 AM

महिला अध्यक्ष बोली GB रोड के कोठों को चलवाने में केंद्रीय मंत्री का हाथ

Posted at: Sep 16 , 2017 by Dilersamachar 9955

दिलेर समाचार,महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले कई महीनों से भारत के सबसे बड़े दिल्ली का रेड लाइट एरिया जीबी रोड के कोठों को बंद करवाने की महीम में जुटी हुई है। सवाती ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि संसद भवन से 3 किलोमीटर की दूरी पर ही यह घिनोना काम सरेआम चल रहा है और सरकार बस तमाशा देखती रहती है

केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमें कई बार नोटिस मिल चुके हैं कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं, लेकिन जांच में हमें पता चलता है की इस धंधे में तो एक केंद्रीय मंत्री का भी हाथ है। स्वाति ने कहा कि जल्द ही सच सबके सामने आएगा, फिर वह चाहे कोई भी हो।

स्वाति ने दिल्ली की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बरखा सिंह 8 साल महिला आयोग अध्यक्ष रहीं लेकिन क्या उन्होंने कभी जीबी रोड़ की लड़कियों की आवाज़ सुनी। उन्होंने कहा कि DCW ने जीबी रोड पर कई बार छापे मारे हैं, हाल ही में एक लड़की को हमने जीबी रोड की काली दुनिया से आज़ाद भी करवाया है, उसे 6 साल पहले किसी ने यहां बेच दिया था। शिकायत मिलने पर आयोग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को कोठे से बाहर निकाला है।

आपको बता दें कि स्वाति तिहाड़ में आयोजित कला उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं। स्वाति ने यहां तिहाड़ जेल के डीजी से आग्रह किया है कि वह और उनकी टीम तिहाड़ जेल में महिला कैदियों के साथ एक सप्ताह तक समय गुज़ारना चाहती हैं और उनकी दिक्कतें जानना चाहती हैं।

ये भी पढ़े: अमेजन के इस स्टूडियो से मिलेगी ब्रांड्स को बड़ी पहचान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED