Logo
April 26 2024 03:37 AM

यूपी : सरकारी अध्यापकों को मनचाही पोस्टिंग, ऐसे करें आवेदन

Posted at: May 25 , 2019 by Dilersamachar 11055

दिलेर समाचार, नई दिल्ली । यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड इलाहाबाद (Basic Education Allahabad UP) ने प्राइमरी और जूनियर लेवल के विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों से ट्रांसफर (District Assistant Teacher Transfer Online Application 2019) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक सहायक अध्यापक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई2019 है. पदों से संबंधित ट्रांसफर प्रक्रिया सु जुड़ी जानकारी के लिए आगे पढ़ें. आप चाहें तो आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी upsecgtt.upsdc.gov.in से भी ले सकते हैं.

आवेदन की योग्यता

नियुक्ति पा चुके प्राइमरी और अपर प्राइमरी अध्यापक, जो दूसरे जिले में अपना ट्रांसफर चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल रिक्तियों की संख्या 17600 है. स्कूलों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

करें आवेदन

- ट्रांसफर के लिए http://upsecgtt.upsdc.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कीजिए.

- अब अपने वर्तमान जिले का नाम लिखिए.

- अपने क्षेत्र का नाम लिखिए (ग्रामीण या शहरी).

- अपने ब्लॉक को सेलेक्ट कीजिए.

- अपने स्कूल का नाम सेलेक्ट कीजिए.

- अपने सैलरी बैंक एकाउंट नंबर को इंटर कीजिए.

- अपना पैन कार्ड नंबर इंटर कीजिए.

- अपना आधार कार्ड नंबर इंटर कीजिए.

- अपनी ज्वाइनिंग की तारीफ इंटर कीजिए.

- जिस स्कूल में ट्रांसफर चाहते हैं उसका नाम इंटर कीजिए.

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआत : 20 मई 2019

ऑनलइन आवेदन की अंतिम तिथि : 25 मई 2019

कार्यालय में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि : 26 मई 2019

ये भी पढ़े: सूरत अग्निकांड: कई छात्रों की जान बचाने वाले केतन बोले , समय पर नहीं पहुंचे फायर कर्मचारी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED