दिलेर समाचार, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की आज टीम 11 की बैठक हुई. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की टीम 11 की बैठक में निर्देश दिया गया है कि भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप सभी गतिविधियां संचालित की जाएं.
इसके तहत औद्योगिक गतिविधियां सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक गतिविधियों को भी संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम योगी ने यह भी कहा कि लॉकडाउन में संभावनाओं को तलाशना जरूरी है और इसके लिए लॉकडाउन के बाद प्रदेश में निवेश को एक नया आयाम देने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए.
इसमें 15 से 20 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार करने का आदेश भी दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा काल में कोरोना के खिलाफ जंग में निर्णायक विजय प्राप्त करने के लिए संक्रमण की हर एक चेन को तोड़ना जरूरी है. इसके लिए प्रभावी पुलिसिंग की जाए साथ ही अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय आवागमन को रोका रोका जाए.
ये भी पढ़े: Neetu Kapoor को आई Rishi Kapoor की याद, भावुक कैप्शन के साथ शेयर की फोटो
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar