दिलेर समाचार, लखनऊ. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का घाटा वर्ष 22-23 में 1700 करोड़ रहा. रिपोर्ट में सबसे कमाऊ विभाग आवास विकास रहा जिसने 5000 करोड़ सरकारी खजाने में दिए. इस वित्तीय वर्ष के दौरान वन निगम की भी कमाई 1100 करोड़ रुपए रही. इसी तरह स्मार्ट सिटी में वाराणसी और सहारनपुर छोड़ सभी घाटे में हैं.
CAG रिपोर्ट के मुताबिक यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तहत आने वाली लखनऊ मेट्रो 1362 करोड़ और नोएडा मेट्रो 385 करोड़ रुपये के घाटे में है. सीएजी के मुताबिक वर्ष 22-23 में यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन पर 10193 करोड़ रुपये का कर्ज था। इसी तरह नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन पर 914 करोड़ रुपये का कर्ज था. इसी तरह सिटी ट्रांसपोर्ट में भी कई जिले घाटे में चल रहे हैं.
इलाहाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस 16 करोड़ से ज्यादा घाटे में है, जबकि राज्य चीनी और गन्ना विकास निगम के ऊपर 761 करोड़ का घाटा है. वहीं राज्य चीनी निगम 156 करोड़ के घाटे में है. ऐसे स्टेट हैंडलूम कॉर्पोरेशन भी सरकारी खजाने पर बोझ बना हुआ है. उसका घाटा करीब 85 करोड़ का है. इसी तरह अगर स्मार्ट सिटी वाले जिलों की बात करें तो अलीगढ़ स्मार्ट सिटी का 206 करोड़, प्रयागराज स्मार्ट सिटी 66 लाख, वाराणसी स्मार्ट सिटी 28 लाख, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी 8 करोड़, कानपुर स्मार्ट सिटी 1.5 करोड़ और लखनऊ स्मार्ट सिटी 11 करोड़ रुपये के घाटे में है. हालांकि सहारनपुर स्मार्ट सिटी ने करीब 26 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है.
राजकीय निर्माण निगम ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि यूपी राज्य सेतु निगम को 260 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. इसी तरह बीज विकास निगम 55 करोड़, श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड 9.22 करोड़, अपट्रान पावरट्रानिक्स 1.90 करोड़, यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन 14.15 करोड़, यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम 482 करोड़, यूपी पुलिस आवास निगम 18 करोड़, यूपी निर्यात प्रोत्साहन निगम 2 करोड़, यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन 44 करोड़, स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा डेवलपमेंट 74 करोड़, अल्पसंख्यक वित्त एवं कल्याण निगम 2.23 करोड़, पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम 5 करोड़, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम 114 करोड़, खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम 51 करोड़, भूमि सुधार निगम 1 करोड़, महिला कल्याण निगम 3 करोड़, यूपी डेस्को 50 करोड़ और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन को 123 करोड़ का फायदा हुआ है.
ये भी पढ़े: रिजर्व बैंक ने नहीं बदला रेपो रेट, ईएमआई पर नहीं होगा कोई असर
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar