दिलेर समाचार, नई दिल्ली / जालौन। योगी सरकार के मंत्री अफसरों पर फिर बेलगाम हो रहे हैं. इस बार एक मंत्री ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत जन चौपाल में छोटी सी गलती पर ही अफसरों को कड़ी फटकार लगा दी. जन चौपाल का मकसद जनता और सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की बीच सीधा संवाद कायम करना था. साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताना था. मंगलवार (01 मई) को कारागार मंत्री कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने जालौन के रामपुरा विकास खंड के ग्राम उदोतपुरा में जन चौपाल लगाई. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा सही तरीके से न होने पर मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही डांटा.
बीडीओ और एडीओ को फटकारा
जन चौपाल के दौरान उन्होंने अफसरों को खूब डांटा. मंत्री का सबसे ज्यादा गुस्सा बीडीओ रामपुरा आदित्य कुमार और एडीओ पंचायत अंगद सिंह पर निकला. मंत्री ने दोनों को अपने पास बुलाते हुए कड़ी फटकार लगाई.
ग्रामीणों से किए सवाल
मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि क्या उन्हें घर मिले हैं तो कई ग्रामीणों ने मंत्री से आवास न मिलने की शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि घर जिन्हें मिल चुके हैं, उन्हे दोबारा आवास दिए गए और फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया गया.
जांच के दिए आदेश
ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने मामले की जांच के आदेश दिए. उन्होंने साथ ही फर्जी तरीके से रुपए निकालने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के भी आदेश दिए.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar