Logo
March 28 2024 09:12 PM

UP: CM आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, मल्टीप्लेक्स, जिम बंद पर खुले रहेंगे मॉल

Posted at: Mar 16 , 2020 by Dilersamachar 9986

दिलेर समाचार, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने 11 जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम 31 मार्च 2020 तक बंद करने को कहा है. गौरतलब है कि पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि उत्तर प्रदेश में 31 मार्च तक मॉल भी बंद रहेंगे, हालांकि बाद में स्पष्टीकरण आया कि मॉल खुले रहेंगे.

योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस प्रकोप के नियंत्रण के लिए दिल्ली एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, भारत-नेपाल सीमा के सभी जिलों सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, आगरा और लखनऊ में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम बंद रखे जाएंगे. इन आदेश को सख्ती से लागू कराया जाए.

इन सभी परिसर के मालिकों, संचालकों, प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के अनुसार कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़े: MP में राजनैतिक भूचाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट को कहा असंवैधानिक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED