Logo
April 25 2024 02:00 PM

UPPSC PCS Admit Card: जारी हुआ यूपी पीसीएस 2019 का एडमिट कार्ड , ऐसे करें डाउनलोड

Posted at: Dec 3 , 2019 by Dilersamachar 9772
दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली: UPPSC PCS परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPPSC PCS Admit Card) जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड (UP PCS Admit Card 2019) डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एसएमएस या ईमेल के माध्मय से नहीं भेजे जाएंगे. UP PCS परीक्षा के माध्यम से इस बार एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य तकरीबन 300 पदों पर चयन किया जाएगा. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के दो और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) के 53 पदों पर भर्ती होगी. वहीं, विशेष चयन के अंतर्गत पदों की संख्या 9 है.
आपको बता दें कि यूपी सिविल सर्विसेज परीक्षा 3 चरणों में होती है. पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होगी. दूसरे चरण में मेन परीक्षा होगी और तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा. पहले मेन परीक्षा में 33 विषय होते थे जो अब घटकर 28 रह गए हैं. पहले मेन परीक्षा के लिए रिक्त पदों की संख्या के 18 गुना उम्मीदवारों को पास किया जाता था लेकिन अब सिर्फ 13 गुना उम्मीदवारों को ही परीक्षा में पास किया जाएगा. इस परीक्षा में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. 

ये भी पढ़े: रेपिस्टों को कोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं-TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED