दिलेर समाचार, जब हम कंप्यूटर device या हमारे laptop पर काम कर रहे होते है तो हमारे phone के notifications अक्सर परेशानी का सबब बन जाते है क्योंकि अपने काम पर सही से हम ध्यान नहीं दे पाते लेकिन फिर भी android phone के अंदर अनंत सभावनाएं है आप बड़ी आसानी से कुछ smart apps का इस्तेमाल कर बड़ी आसानी से अपना समय बचा सकते है |
उनमे से एक app है “pushbullet” जो बड़े काम की एप्लीकेशन है मैं दैनिक जीवन में internet पर काम करते हुए इसके बिना रहने की कल्पना नहीं कर सकता क्योंकि इसमें बहुत सारे ऐसे features है जो आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के साथ साथ आपका बहुत सारा समय भी बचाते है | इसे install करने के लिए Google Play पर जाएँ और pushbullet install करें | उसके बाद आप जिस अपनी gmail id से लॉग इन कर इसे configure करें | इसके बाद आप pushbullet की कंप्यूटर एप्लिकेशन इन्स्टाल करें |
आप अपने कम्प्यूटर पर काम करते करते किसी को भी अपने contacts में बिना मोबाइल को access किये Text SMS भेज सकते है |
ये भी पढ़े: इन्टरनेट खोलें बिना आप भी खोल सकते हैं अपना मनपसंद वेबसाइट
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar