Logo
April 18 2024 09:06 AM

उत्तर-प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशान...

Posted at: Sep 16 , 2018 by Dilersamachar 10076

दिलेर समाचार, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा कि वह तो अपने परिवार को भी एकजुट नहीं रख पाए. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार को एकजुट नहीं रख पाया, वह कैसे अपनी बुआ से सहयोग करेगा. अखिलेश यादव अतीत में बसपा नेता मायावती को बुआ कह चुके हैं. मौर्य भाजपा के ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित ‘यादव समाज’ की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अखिलेश ने पांच साल तक सरकार चलायी, लेकिन उन्होंने कौन सी मिसाल पेश की. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी छीन ली जो उनके पिता मुलायम सिंह के पास थे. उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव से भी दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 का विधानसभा चुनाव, यदुवंशियों के समर्थन के बगैर भाजपा नहीं जीत सकती थी. उन्होंने कहा, ‘‘और यदुवंशियों के बगैर हम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज नहीं कर पायेंगे. मेरी अपील है कि कमल यदुवंशियों के बहुल वाले हर मतदान केंद्र पर खिले. 

ये भी पढ़े: भारतीय फुटबॉल टीम का आठवीं बार खिताब जीतने का सपना टूटा, मालदीव से झेलनी पड़ी दिक्कत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED