Logo
April 24 2024 09:11 PM

वैभव वेलफेयर सोसाइटी ने किया संसद भवन में अटल सम्मान समारोह का आयोजन

Posted at: Dec 30 , 2017 by Dilersamachar 10818

24 दिसम्बर 2017 दोपहर 2 बजे संसद भवन में अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर संस्था वैभव वेलफेयर सोसाइटी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रबल प्रताप जी, कत्थक नृतक नलिनी कमलनी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी, उत्तराखंड की लोक गायिका सोनिया रावत, कश्मीर घराने के संटूरवादक अभय सोपोरी, विश्वरिकार्ड होल्डर पियानो वादक अमन बाटला जी आदि देश के विभिन्न राज्यों के 25 फ़िल्म कला व सेवा आदि क्षेत्र के श्रेष्ठ व्यक्तियों को चयनित कर सम्मानित किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व संस्था के संरक्षक श्री श्याम जाजू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व राज्य सभा सांसद श्री सत्यनारायण जटिया ने की। वि. अतिथि श्री नवीन तायल रहे।

सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भाजपा के जिलाध्यक्ष व संस्था के चेयरमैन श्री रोशन कंसल व संस्था अध्यक्ष श्री भुवनेश सिंघल ने किया। संयुक्त संचालन साहित्यकार श्री सुरेश नीरव व भुवनेश सिंघल ने किया। सम्मान पत्र वाचन श्री विजय भारद्वाज, ऋचा सूद व संतोष टंडन ने किया। अवर्डियो का परिचय स्क्रीन पर भी दिखाया गया। इस अवसर पर देश मे धूम मचाने वाली सांगी की बालिकाओं ने "बता मेरे यार सुदामा रे...." गाने की प्रस्तुति हुई। तथा उत्तराखंड की लोक गायिका सोनिया रावत ने अटल जी के गीतों की स्वरबद्ध प्रस्तुति पेश की। वही अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने अटल जी के संस्मरणों को श्रोताओं से साझा किया और अपने काव्य पाठ से सम्पूर्ण संसद भवन को राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी अकादमी व संस्कृत अकादमी के सचिव श्री जीतराम भट्ट रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अटल जी पर डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हुआ व पूर्व अवर्डियो की स्मारिका तथा भुवनेश सिंघल द्वारा रचित गौ चालीसा पुस्तक का कन्नड़ भाषा मे कर्नाटक के सुनील परिट द्वारा अनुवादित का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अजय महावर जी, निगम पार्षद व संस्था के डिप्टी चेयरमैन श्री के के अग्रवाल जी, पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री गोपाल झा, डॉ यूके चौधरी जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़े: राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी में संजय सिंह का नाम हुआ तय : सूत्र

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED