Logo
January 23 2025 12:12 AM

मोबाइल के इशारों पर दौड़ेंग ये वेरी स्मार्ट स्कूटर्स

Posted at: Feb 7 , 2018 by Dilersamachar 9886

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो से पहले इटली के पियाजियो ग्रुप ने अपने वेस्पा और ऐपरिलिया मॉडल के नए स्कूटर लॉन्च किए। ऐपरिलिया स्टॉर्म के अलावा कंपनी ने ऐपरिलिया SR 125 स्कूटर को लॉन्च किया है। इन स्कूटर्स को यूथ को देखते हुए डिजाइन किया गया है। आकर्षक रंगों के साथ ही इसमें दमदार इंजन दिए गए हैं।

इन खूबियों से लैस है ऐपरिलिया SR125-

ऐपरिलिया SR 125 में 125 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इस स्कूटर में थ्री वॉल्व इंजन लगा हुआ है। वही 14 इंच के टायर हैं, जो राइडर को सड़क पर बेहतर ग्रिप देंगे। इसकी एक्स शोरूम कीमत 65,310 रुपए है।

मोबाइल ऐप से चलेंगे ये स्कूटर्स-

ऐपरिलिया के अलावा वेस्पा के स्कूटर में इस बार एक खास फीचर दिया गया है। अब मोबाइल ऐप के जरिए इन स्कूटर्स को चलाया जा सकेगा। जल्द ही आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ये ऐप उपलब्ध हो जाएगा।

स्कूटर से जुड़ी सारी अहम जानकारी इस ऐप में दर्ज होगी। इस ऐप की मदद से राइडर अपने स्कूटर को कंट्रोल कर सकेगा। इसमें एक पेनिक अलर्ट बटन भी दिया गया है, जो खतरे के वक्त राइडर की मदद करेगा। बटन दबाते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संदेश चला जाएगा और मुश्किल में पड़े राइडर को वक्त रहते मदद मिल जाएगी।

ये भी पढ़े: कभी नहीं बन पाई थी दिव्या भारती के जीवन पर बनने वाली फिल्म “लव बिहंड द बॉर्डर पाइप”

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED