दिलेर समाचार, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif Vicky Kaushal USA Trip) इस दिनों अमेरिका ट्रिप पर हैं और साथ में क्वैलिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल में उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित अपने सबसे फेवरेट रेस्तरां में पति विक्की के साथ गई थीं. लेकिन अब वह अपनी इंडस्ट्री की दोस्त और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां ‘सोना’ में गईं. कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वहां की एक तस्वीर शयेर की और सोना को ‘घर से दूर घर’ बताया. कैटरीना और प्रियंका (Priyanka Chopra Restaurant Sona) पहली बार साथ काम करने जा रही हैं. दोनों फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी. फिल्म में आलिया भट्ट भी होंगी.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने रेस्तरां के को-ऑनर मनीष एम गोयल के साथ रेस्तरां से अपनी और विक्की की एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “घर से दूर घर. सोना में लव बाइव थी. प्रियंका चोपड़ा हमेशा की तरह आप जो कुछ भी करती हैं, वह है बस कमाल.” कैरटीना ने अपने कैप्शन में दिल और स्माइली वाले इमोजी शामिल किए हैं.
ये भी पढ़े: भारत ने UNHRC में रूस के खिलाफ मतदान से बनाई दूरी
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar