दिलेर समाचार, नई दिल्ली: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मॉम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वैसे तो कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' से ही कॉमेडी का छौंक लगाने काम करते हैं, लेकिन कभी-कभार उनकी मॉम भी टिकटॉक वीडियो में नजर आ जाती है. कपिल शर्मा की मम्मी का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा की मम्मी एक लड़की को सलाह दे रही हैं कि वे घर से बाहर जाने से पहले बिंदी लगाकर जाया करे. जबकि लड़की को यह बात आसानी से समझ नहीं आती है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मॉम का यह टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) करवा चौथ के मौके पर खूब वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा की मम्मी के सारे वीडियो टिकटॉक स्टार्स के साथ हैं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मम्मी का यह टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) है. इस वीडियो में पीछे से आवाज आती है कि कितनी बार कहा है बाहर जाओ तो बिंदी लगाकर जाया करो. इस पर वीडियो में मौजूदा लड़की कहती है कि मम्मीजी माथे पर बिंदी लगाकर कौन जाता है, तो इस पर मम्मी का जवाब आता है कि जींस पर बिंदी लगाने को कौन कह रहा है, माथे पर बिंदी लगाकर जाया करो चुड़ैल...इस तरह यह बहुत ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है, और ऑडियंस को खूब पसंद भी आ रहा है.
ये भी पढ़े: Ayodhya Case: सुनवाई पूरी होने के बाद अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar