दिलेर समाचार, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड वाला सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने एक्स पर एक भावुक संदेश शेयर किया. विनेश फोगाट ने एक्स पर अपना दुख दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई.”
दरअसल, बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल में विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. 29 साल की पहलवान विनेश फोगाट का वजन फाइनल वाले दिन वेट-इन के दौरान तय सीमा से थोड़ा ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्हें ये नतीजा भुगतना पड़ा.
विनेश फोगाट ने एक्स पर अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि अब उनका हौसला जवाब दे गया है और वो अब और कुश्ती नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी.’
रिटायरमेंट से पहले विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट (कैस) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. भारतीय दल में शामिल भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की.
बता दें कि इस मामले की सुनवाई गुरुवार सुबह होगी. सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज ने फाइनल में उनकी जगह ली है. अगर विनेश अयोघ्य घोषित नहीं होतीं तो भारत के लिए यह बड़ा मौका होता. क्योंकि अब तक किसी भी भारतीय महिला पहलवान ने ओलंपिक में गोल्ड नहीं जीता है.
ये भी पढ़े: ऐश्वर्या के न्यूयॉर्क वेकेशन के बाद पेरिस ओलंपिक में अकेले दिखे अभिषेक बच्चन
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar