दिलेर समाचार, यहां बरसापारा स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले दूसरे ट्वंटी- मैच में सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी।भारत ने रांची में वर्षा बाधित पहला ट्वंटी- 20
मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन गेंद शेष रहते नौ विकेट से जीत लिया था। भारत इस सिलसिले को कायम रखते हुए दूसरे मैच में ही सीरीज का निपटारा करना चाहेगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए यह करो या मरो का मुक़ाबला बन गया है। यदि उसने यह मैच गंवाया तो भारत दौरे में उसे लगातार दूसरी सीरीज हारने की शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले वनडे सीरीज 1-4 से हार गया था।
ऑस्ट्रेलिया की पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीत कर सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाए।रांची मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय सीरीज वाली कहानी रही थी जहां उसकी बल्लेबाजी का एक बार फिर पतन हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ चोटिल होने के कारण इस सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं और इनकी जगह कप्तानी संभल रहे विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर टीम को प्रेरित नहीं कर पाए। वार्नर का विकेट जल्दी गिरा जिसके बाद टीम संघर्ष करती रह गई।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों का कोई तोड़ नहीं निकल पा रहे हैं जिससे टीम न तो बड़ा स्कोर बना पा रही है और न ही लक्ष्य का पीछा कर पा रही है। ऑस्ट्रेलिया को यदि सीरीज में वापसी करनी है तो उसे तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और
जसप्रीत बुमराह तथा स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का तोड़ ढूंढ लेना होगा।भारतीय टीम प्रबंधन इस मैच में अंतिम एकादश को लेकर कोई प्रयोग नहीं करेगा और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 की
बढ़त बनाने के बाद भुवनेश्वर, चहल और कुलदीप को विश्राम दिया था जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने 300 से ऊपर का स्कोर बनाकर चौथा वनडे जीत लिया था।
गुवाहाटी में प्रयोग जैसी कोई स्थिति नहीं होगी क्योंकि रांची में बारिश के कारण भारतीय बल्लेबाजों को मौका नहीं मिल पाया था। भारत को छह ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने 5.3 ओवर में रोहित शर्मा का विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ओपनर शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने भारत को आसानी से जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया था। शिखर की वापसी सुखद रही थी। शिखर निजी कारणों से पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहे थे।
ये भी पढ़े: CUTE PICS विराट चाचू के साथ की जीवा ने की खूब मस्ती
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar