दिलेर समाचार, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने आज त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे. बता दें कि इसके लिए चुनाव आयोग ने आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. यहां बताना जरूरी है कि तीनों राज्यों के विधानसभाओं का कार्यकाल इसी साल मार्च में खत्म हो रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. यहां पढ़ें चुनाव आयोग के घोषणा से जुड़े हर अपडेट.
वोटिंग की तारीख
नागालैंड: 27 फरवरी
मेघालय: 27 फरवरी
त्रिपुरा: 16 फरवरी
त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना की तिथि- 21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि- 30 जनवरी- 31 जनवरी
मेघालय और नागालैंड के लिए अधिसूचना की तिथि
नामांकन की अंतिम तिथि- 7 फरवरी
ये भी पढ़े: मेयर चुनाव में कांग्रेस के वॉकआउट करने का मामला सदन में गूंजा
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar