Logo
April 18 2024 09:15 PM

वाशिंगटन : ट्रंप-बाइडन के समर्थक हुए इकट्ठे, रिजल्ट के बाद हिंसा की आशंका

Posted at: Nov 4 , 2020 by Dilersamachar 10194

दिलेर समाचार, वाशिंगटन. अमेरिका में संघीय कानून एजेंसियां (Federal law agencies) राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम आने के बाद होने वाली अशांति को लेकर तैयारी कर रही हैं. अमेरिकन न्यूज़ वेबसाइट दी हिल और द नेशनल सिक्योरिटी इंटीग्रेशन सेंटर (NSIC), जोकि अमेरिकी अप्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन (HSI) का राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद निरोधी घटक है,  ने पिछले सप्ताह बेल्टवे में होने वाले प्रदर्शनों के संबंध में चेतावनी संबंधी ई-मेल किया है. बेल्टवे वाशिंगटन को कवर करते राजमार्ग को कहते हैं. 4 से 7 नवंबर तक, पूरे शहर वाशिंगटन डीसी में सिविल अशांति की योजना है. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने प्रदर्शनकारियों की सोशल मीडिया साइटों पर कई संदेशों की निगरानी की जिसमें ऐसे संदेश देखने को मिले कि 'यदि आप कुछ करना चाहते हैं तो 4 नवंबर को वॉशिंगटन डीसी आए.'

इस बात की भी सम्भावना जताई जा रही है कि अधिकारी हर तरह के हालातों से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. अगर विरोध, प्रदर्शन हिंसक हो जाता है तो चुनाव के दिन बफर जोन बनाने के लिए व्हाइट हाउस के चारों ओर बाड़ लगाकर अभेद्य घेराबंदी कर दी गई है. देश भर में विशेषकर वाशिंगटन डीसी. क्षेत्र में नागरिक अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर विशेष सुरक्षा के बंदोबस्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: IPL 2020, 1st Qualifier: आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स, ये होंगी टीमें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED