दिलेर समाचार, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के दक्षिणी इलाके में आज तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा, राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने के बीच मौसम विभाग ने आज के लिए भी प्रदेश के आठ जिलों, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि, दिल्ली एनसीआरक में आज धूप है और आसमान भी साफ नजर आ रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
30 अगस्त का मौसम:
पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और कर्नाटक के दक्षिणी भाग में तेज बारिश की संभावना.
31 अगस्त का मौसम:
उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेशष असम, मेघालय, नागालैंड , मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar