Logo
April 19 2024 08:44 AM

कानपुर में कुछ अलग ठंग से हुआ टीम इंडिया का स्वागत, विराट-धोनी ने पहना योगी गमछा

Posted at: Oct 27 , 2017 by Dilersamachar 9626

दिलेर समाचार,  टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी वनडे कानपुर में खेला जाना है. इसके लिए टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं. दोनों ही टीमें लैंडमार्क होटल में रुकी हैं. टीमें कहीं भी जाती है तो उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत होता है. जैसे ही टीम इंडिया कानपुर पहुंची तो उनका योगी अंदाज में स्वागत किया गया. बता दें, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है. जो वो गेरुए कपड़े पहनते हैं और गमछा भी पहनते हैं. 
ऐसे में जब टीम इंडिया कानपुर पहुंची तो उनका स्वागत भी गमछा पहना कर किया. होटल में प्लेयर्स का वेलकम पारंपरिक अंदाज से टीका कर केसरिया रंग का गमछा पहनाकर किया. होटल को पूरी तरह से सजा दिया गया है. होटल में सजावट के लिए हर जगह दिए लगवाए गए हैं. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी है, इस बार वहां खिलाड़ियों को देसी कुल्हड़ में चाय दी जाएगी. साथ ही खिलाड़ियों को बनारसी पान खिलाए जाएंगे. चाट का ठेला भी लगाया जाएगा, ताकि खिलाड़ी प्रैक्टिस में जाने और आने के समय चाट का स्वाद चख सकें. तीन वनडे मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-1 से बराबरी पर है. पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया है. अब रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में सीरीज का फैसला होगा. भारतीय टीम एक और घरेलू सीरीज जीतकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने के लिए उतरेगी.

 

ये भी पढ़े: अमित शाहः गुजरात में हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन में अहम भूमिका निभा रहे है

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED