दिलेर समाचार, वॉट्सऐप (WhatsApp) ने आए दिन यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. ये दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाने वाला पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. ये अपने ऐप में नए फीचर्स जोड़ कर हमेशा अपडेट रखता है. कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि कंपनी Read Later और Multi Device सपोर्ट जैसे फीचर्स पर काम कर रही है. अब नई रिपोर्ट में एक नए फीचर का पता चला है जिसे वॉट्सऐप में जल्द पेश किया जा सकता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप नए फीचर ‘Sticker Shortcut’ पर काम कर रहा है. ये फीचर चैट बार में दिया जाएगा.
नया फीचर आने के बाद जब भी यूज़र कोई इमोजी या फिर कोई एक वर्ड चैट में लिखेंगे, तो वॉट्सऐप तीन कलर में तीन अलग आईकन दिखाएगा. कीबोर्ड को बढ़ाने के बाद वॉट्सऐप सारे स्टिकर्स को शो करेगा. ब्लॉग साइट ने बताया कि ये फीचर कंपनी के एंड्रॉयड ऐप में डेवलपमेंट स्टेज में है, और इसे सब लोगों से पहले बीटा यूज़र्स को इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.
ये भी पढ़े: मैं सिर कटा लूंगी लेकिन बीजेपी के आगे नहीं झुकूंगी- ममता बनर्जी
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar