दिलेर समाचार, नई दिल्ली. स्कूल-कॉलेज में छात्रों के पास से अक्सर टीचर द्वारा फोन ले लिया जाता है. छात्र इस बात से नाराज जरूर होते हैं, लेकिन क्लास खत्म होने के बाद टीचर छात्रों को उनका फोन वापस कर देते हैं. लेकिन अमेरिका में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक छात्रा टीचर द्वारा क्लास के दौरान फोन लेने से भड़क गई. इसके बाद छात्रा ने अपने टीचर पर मिर्ची स्प्रे छिड़क दिया. घटना पिछले हफ्ते नैशविले, टेनेसी के पास एंटिओक हाई स्कूल में घटी.
एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. साथ ही छात्रा के इस व्यवहार को लेकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. मूल रूप से वीडियो Reddit पर शेयर किया गया. वीडियो में पुरुष शिक्षक पर मिर्ची स्प्रे छिड़कने के बाद शिक्षक के साथ क्लास से बाहर छात्रा को निकलते हुए देखा जा सकता है. छात्रा शिक्षक का पीछा करते हुए क्लास से बाहर निकलती है और अपना फोन वापस मांगती है.
ये भी पढ़े: हर कन्नडिगा का सपना मेरा अपना सपना है : PM मोदी
https://twitter.com/i/status/1654795641741099011
छात्रा कथित तौर पर क्लास के दौरान फोन का उपयोग कर रही थी और सवालों का जवाब गूगल से दे रही थी. इसके बाद शिक्षक ने उसका फोन ले लिया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह अपना फोन शिक्षक से वापस लेने की कोशिश करती है तो शिक्षक अपना हाथ खींच लेता है. इसके बाद छात्रा शिक्षक पर फिर से मिर्ची स्प्रे करती है. जिसके बाद शिक्षक दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़ता है. इस दौरान छात्रा लगातार बेशर्मी के साथ चिल्लाते हुए अपना फोन वापस मांगती रहती है.
Reddit पर वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के अनुसार उसी शिक्षक को पहले भी चेहरे पर मुक्का मारा गया था जब उसने दूसरे छात्र का फोन जब्त कर लिया था. छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया था. यूजर ने बताया कि एंटिओक हाई स्कूल में इस तरह की घटना आम है. इस घटना ने इंटरनेट पर लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया. कई यूजर्स ने लिखा कि यह सीधा हमला है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे आश्चर्य होता है कि अमेरिका में युवा लोग अपने शिक्षकों का सम्मान क्यों नहीं करते हैं.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar