Logo
April 24 2024 07:53 AM

कौन थे Georges Méliès जिनकी याद में गूगल ने बनाया पहला 360 डिग्री Doodle

Posted at: May 3 , 2018 by Dilersamachar 10784

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: साल दर साल गूगल ने अपने डूडल के साथ कई तरह के प्रयोग किए हैं. एनिमेशन, म्यूजिक, गेम्स जैसे फीचर डालकर डूडल को दर्शकों के लिए दिलचस्प बनाया. गुरुवार को गूगल ने अपना पहला वर्चुअल रिएलिटी डूडल (VR Google) पेश किया है. गूगल ने फ्रांस के इलूज़निस्ट (Illusionist) और फिल्म प्रोड्यूसर जोर्जस मेलिएस (Georges Méliès) की याद में अनोखा डूडल तैयार किया. Georges Méliès के सबसे प्रसिद्ध काम 'À la conquête du pôle' की 106वीं एनिवर्सरी पर इसे बनाया गया. 

पहला 360 डिग्री डूडल
इस डूडल की खासियत यह है कि आप इसे 360 डिग्री व्यू में देख सकते हैं. गूगल स्पॉटलाइट स्टोरीज (Google Spotlight Stories) नामक यू-ट्यूब चैनल पर इसका 2 मिनट का वीडियो साझा किया गया है. इसमें फिल्ममेकर जोर्जस मेलिएस के काम को शानदार तरीके से दर्शाया गया है. 

 

जोर्जस मेलिएस का जन्म 8 दिसबंर, 1861 को पेरिस में हुआ था. सिनेमा के शुरुआती दौर में कई तकनीकी और कथात्मक विकास उनके नेतृत्व में किए गए. 'ए ट्रिप टू द मून (1902)', द इंपॉसिबल वॉयेज (1904) जैसी शुरुआती साइंस फिक्शन फिल्में बनाकर वे मशहूर हुए. उन्होंने 1896 से 1912 के बीच तकरीबन 520 फिल्मों का निर्माण किया, जिसमें ट्रिक फिल्में, फैंटसी, कॉमेडी, विज्ञापन, सटायर, कॉस्ट्यूम ड्रामा, एरोटिक फिल्में, मेलोड्रामा जैसे जॉनर शामिल रहे. उनका निधन 21 जनवरी, 1938 को हुआ था.

ये भी पढ़े: सुशील मोदी ने लालू परिवार पर लगाया कॉर्पोरेट सांठ-गांठ का आरोप, खुलासे में किया नया दावा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED