Logo
April 25 2024 06:42 AM

कुछ लोगों को क्यों बुरी खबरें देखने में आता है मजा? ये रहा इसका जवाब

Posted at: Aug 8 , 2018 by Dilersamachar 10095

दिलेर समाचार, स्ट्रेस से जूझ रहे लोग बुरी या नकारात्मक खबरों को ज्यादा तवज्जो देते हैं. ऐसे लोग अच्छी खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. क्योंकि स्ट्रेस में उनकी पॉजीटिव खबरों या बातों को ग्रहण करने की शक्ति गायब हो जाती है. ऐसा कहना है एक स्टडी का. 

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के ताली शरोट ने कहा, ‘‘आमतौर पर लोग ज्यादा आशावादी होते हैं. हम बुरे को नजरअंदाज करके अच्छे को अपना लेते हैं. हमारे शोध में हिस्सा लेने वाले जब शांत थे तो उन्होंने ठीक यही किया लेकिन जब वे तनाव में थे तो एक नया पैटर्न सामने आया.’’

शरोट ने कहा, ‘‘ इन स्थितियों में वे उन बुरी खबरों के प्रति ज्यादा सजग हो गए जो हमने उन्हें दी हालांकि इस बुरी खबर का उनकी उद्विग्नता से कोई संबंध नहीं था.

शोध में हिस्सा ले रहे 35 लोगों से कहा गया कि एक कार्य पूरा करने के बाद उन्हें जजों के एक पैनल के सामने अचानक दिए गए किसी विषय पर बोलना होगा. इससे उनमें तनाव का स्तर बढ़ाया गया.

वहीं, आधे लोगों से कहा गया कि उन्हें अध्ययन के अंत में निबंध लिखना होगा. इसके बाद भाषण देने वाले समूहों में तनाव के स्तर की जांच की गई. इसके लिए उन्होंने अनेक तरीके अपनाए.


शोधकर्ताओं ने बताया कि जैसे की उम्मीद की जा रही थी जो प्रतिभागी किसी प्रकार के दबाव में नहीं थे उन्होंने बुरी के मुकाबले अच्छी खबरों को ज्यादा अच्छे से लिया वहीं तनाव से जूझ रहे लोगों ने बुरी खबरों को ज्यादा अच्छे तरीके से लिया.

ये भी पढ़े: काले चश्मे में 'राधे मां' ने यूं मारी एंट्री, सत्संग नहीं बल्कि यहां पहुंचीं तो सभी रह गए हैरान... देखें Pics

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED