दिलेर समाचार, नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में आज एक फिल्म लगने जा रही है. नाम है- ‘लापता लेडीज’. खुद सीजेआई चंद्रचूड़ बैठकर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ देखेंगे. इस फिल्म को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अकेले नहीं देखेंगे. उनके साथ तमाम जज रहेंगे. वे सभी जज अपनी पत्नी और परिवार के साथ सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म को देखेंगे. सीजेआई चंद्रचूड़ ने स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई है. इस दौरान खुद आमिर खान भी मौजूद रहेंगे. फिल्म लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव हैं और निर्माता आमिर खान हैं. अब सवाल है कि आखिर सीजेआई के मन में अचानक ‘लापता लेडीज’ देखने का ख्याल कैसे आया? आखिर उन्होंने किसके कहने पर सुप्रीम कोर्टो में फिल्म लगवा दी?
दरअसल, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर सुप्रीम कोर्ट का कम्युनिकेशन डिवीजन आज यानी शुक्रवार को सभी सुप्रीम कोर्ट के जजों, उनके जीवनसाथी और रजिस्ट्री के सदस्यों के लिए हिंदी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग का आयोजन कर रहा है. यह स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में होगा. यह पहल सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई के साल भर चलने वाले जेंडर संवेदीकरण कार्यक्रम का हिस्सा है. सीजेआई चंद्रचूड़ के घर में एक शख्स ऐसा है, जो पहले से यह फिल्म देख चुका है.
जी हां, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के मन में इस फिल्म देखने का ख्याल उनकी पत्नी की वजह से आया. उनकी पत्नी कल्पना दास ने ही लापता लेडिज की स्क्रीनिंग का आइडिया दिया था. सीजेआई चंद्रचूड़ से पहले उनकी पत्नी कल्पना दास यह फिल्म देख चुकी हैं. वह इस फिल्म से इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने अपने पति सीजेआई चंद्रचूड़ को इस फिल्म देखने के लिए राजी किया. अपनी पत्नी की सलाह पर ही सीजेआई ने यह फिल्म देखने का फैसला किया. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में स्क्रीनिंग करवाकर यह भी सुनिश्चित किया कि सभी जज यह फिल्म देखें.
ये भी पढ़े: स्टूडेंटस के लिए खुशखबरी, 5 साल में बढेंगी मेडिकल की 75 हजार सीटें
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar