दिलेर समाचार, नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपने बीएफएफ और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नेहा धूपिया के टीवी शो 'Vogue BFFs' के सेट पर पहुंचीं। नेहा धूपिया ने सोनाक्षी से सवाल पूछा कि क्या उन्हें बॉलीवुड में कभी किसी ने एटिट्यूड दिखाया है। तो उन्होंने कहा कि सोनम कपूर ने उन्हें एक बार काफी एटिट्यूड व टशन दिखाया था और उन्हें लगता है कि यह बेवजह था। सोनाक्षी की इस बात का जवाब सोनम ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए दिया है।
सोनम कपूर ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "सोनाक्षी मैं हमेशा से ही तुम्हारी लिए नर्म रही हूं। याद नहीं मैंने कब तुम्हें एटिट्यूड दिखाया है! यदि तुम्हें ऐसा लगा हो तो मुझे माफ करना।"
ये भी पढ़े: 650 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है आमिर खान की ये ‘सीक्रेट’ फिल्म
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar