Logo
June 4 2023 10:53 PM

क्या T20 Series में श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर पाएगी टीम इंडिया

Posted at: Dec 23 , 2017 by Dilersamachar 9760

दिलेर समाचार, मुंबई। सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में श्रीलंका का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। श्रीलंका इस मैच में सांत्वाना जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया ने दोनों मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके चलते प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं है। रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे। गेंदबाजी में भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन जारी है और वे इसे अंतिम मैच में भी बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

मेहमान टीम सीरीज गंवा चुकी है और उसे इस मैच में दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की कमी खलेगी जो हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा इस बार यदि टॉस जीते तो परिवर्तन के तौर पर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकते हैं। मैथ्यूज के बाहर होने की वजह से दासून शनाका को मौका मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े: दूसरी पारी में भी परचम फहराने लगी हैं ऐश्वर्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED