Logo
April 19 2024 01:22 PM

नहीं देनी होगी पहले और दूसरे साल की परीक्षाऐं

Posted at: May 20 , 2021 by Dilersamachar 10720

दिलेर समाचार,ललिता। यदि आप भी ग्रेजुएशन (UG) या पोस्ट ग्रेजुएशन (PG)  के छात्र हैं तो आपके लिए यह राहत की खबर है। पिछले साल की तरह साल भी कोरोना महामारी के चलते यूपी के राज्य सरकार ने ग्रेजुएशन के पहले और दूसरे साल के विद्यार्थी को तथा पोस्ट ग्रेजुएशन में पहले साल के विद्यार्थी को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की खबर का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक ग्रेजुएशन के अंतिम यानी फाइनल ईयर के विद्यार्थी परीक्षा देंगे जिनकी परीक्षा जून और जुलाई में होंगी। इसके अंतर्गत बीए बीएससी बीकॉम आदि पाठ्यक्रम शामिल है। दूसरी ही और जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं सेमेस्टर के अनुसार होती है, उन्हें भी 1 से 5 सेमेस्टर तक परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके अंतर्गत बीटेक फार्मेसी प्रबंधन आदि पाठ्यक्रम हैं। इस विषय पर फैसला लेने के लिए सरकार ने 3 कुल पतियों की एक समिति का निर्माण किया है। अभी इस विषय पर अंतिम फैसला आना बाकी है।
तीन कुलपतियों की कमिटी 
UP सरकार ने इस विषय पर 3 कुलपतियों की एक समिति बनाई है जिसके चलते उन सभी को सात दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को देनी हैं। ये कमेटी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह, लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय तथा कानपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विनय कुमार को मिलाकर बनाई गयी है। अंतिम फैसला कोरोना महामारी तथा विद्यार्थी के हित को मध्यनजर रखते हुए ही लिया जाएगा।

ये भी पढ़े: जब पुलिसवालों ने बारातियों को 'छत पर सोया था बहनोई...' गाने पर कराया डांस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED