दिलेर समाचार, नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019) में यूं तो भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से सेमी फाइनल में हार कर बाहर हो गई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट की खबरों ने काफी जोर पकड़ा. हालांकि इस पर अभी तक धोनी का कोई रिएक्शन नहीं आया है. पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी (MS Dhoni) की रिटायरमेंट को लेकर अब टेलीविजन के एक्टर्स सामने आए हैं. टीवी के सबसे फेमस शो 'दिल तो हैप्पी है जी (Dil Toh Happy Hai Ji)' के लीड एक्टर अंश बागड़ी (Ansh Bagri) का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, 'दिल तो हैप्पी है जी (Dil Toh Happy Hai Ji)' में रॉकी का किरदार निभाने वाली एक्टर अंश बागड़ी (Ansh Bagri) ने एम.एस. धोनी (MS Dhoni) को लेकर कहा, 'क्रिकेट के सभी फैन्स धोनी को बहुत प्यार करते हैं, यहां तक कि पूरा देश धोनी (Dhoni) को बहुत चाहता है क्योंकि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम को एक अलग लेवल पर लेकर गए हैं और इतिहास में भारत को काफी सफलता दिलवाई है. उन्होंने बहुत से लोगों को इंस्पायर किया है. सब चाहते हैं कि उनका रिटायमेंट मैच यादगार हो...मैं ये कहना चाहूंगा कि धोनी को किसी को कुछ भी साबित करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये कुछ भी मेटर नहीं करता लेकिन हां क्रिकेट के फैन धोनी की रिटायरमेंट को सेलेब्रेशन के तौर पर मनाना चाहते हैं.'
अंश बागड़ी (Ansh Bagri) ने आगे कहा, 'एक फैन होने के नाते मैं भी ये फील करता हूं कि धोनी के बर्थडे के दिन को पब्लिक हॉलिडे घोषित कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने फैन्स को बहुत खुशियां दी हैं. हम ये हमेशा कहते हैं कि धोनी एक परफॉर्मर हैं और वो अपने छक्कों से मैच को खत्म करते हैं. मुझे भी धोनी (M.S Dhoni) को ऐसे देखना काफी पसंद है. जो वर्ल्ड कप हमने धोनी की कैप्टनसिप में जीता वो काफी यादगार था. 1983 के बाद वो ऐसा लम्हा था, जिसका हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा था. तो ये मेरा सबसे फैवरिट मैच है जब धोनी भारत को वर्ल्ड कप जिताते हैं.'
ये भी पढ़े: कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कह दी ऐसा होने पर कांग्रेस खत्म होने की बात
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar