Logo
April 25 2024 09:15 AM

US सैनिकों की वापसी दुश्मनों के लिए सबक- तालिबान

Posted at: Aug 31 , 2021 by Dilersamachar 9922

दिलेर समाचार, वॉशिंगटन/काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (US Troops) की वापसी हो गई है. पिछली रात को 12 बजने से पहले ही काबुल एयरपोर्ट से आखिरी अमेरिकी विमानों ने उड़ान भर ली. इसी के साथ अफगानिस्तान में 20 साल पहले शुरू हुआ अमेरिका का युद्ध भी समाप्त हो गया. तालिबान (Taliban) ने मंगलवार को कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिका की शिकस्त दूसरे हमलावरों और हमारी आने वाली नस्लों के लिए एक सबक है. वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान को लेकर अगले प्लान के बारे में बताया है. इसके साथ ही ब्लिंकन ने तालिबान को शासन करने के लिए नया फॉर्मूला भी दिया.

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने तालिबान से कहा कि अगर आप अफगानिस्तान में शासन करना चाहते हैं, तो आपको नागरिकों की स्वतंत्रता को लेकर प्रतिबद्धताओं और अपने आधारभूत दायित्वों को पूरा करना होगा. ब्लिंकन ने बताया कि फिलहाल हम दोहा में दूतावास का उपयोग अफगानिस्तान के साथ अपनी कूटनीति का प्रबंधन करने के लिए करेंगे. जिसमें कांसुलर मामलों, मानवीय सहायता का प्रबंधन और तालिबान को संदेश भेजने के लिए सहयोगियों, भागीदारों और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों के साथ काम करना शामिल है. वहां हमारी टीम का नेतृत्व इयान मैककरी करेंगे, जिन्होंने पिछले एक साल से अफगानिस्तान में हमारे डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के रूप में काम किया है. उन्होंने कहा कि यहां काम करने के लिए कोई भी इनसे बेहतर नहीं हो सकता.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने NSA को दिए निर्देश- अफगानिस्तान में भारत के तत्काल हितों पर दें ध्यान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED