ये भी पढ़े: CWC-2019: भारत के विजय रथ के आगे आ सकते हैं काले बादल,ये रहने वाला है मौसम का हाल
पाकिस्तान (Pakistam team) के लाहौर में जन्में ताहिर ने 1998 में अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका में जा बसे. इस उपलब्धि पर ताहिर (Imran Tahir) ने मैच से पहले कहा, 'यह शानदार अनुभूति है. मैंने अपना पहला वनडे 2011 विश्व कप में खेला था और जब पीछे मुड़ कर देखता हूं तो मेरी यात्रा शानदार रही है.' वनडे में 31 के स्ट्राइक रेट से 164 विकेट चटकाने वाले ताहिर ने कहा, 'हमेशा से यह मेरा सपना था, लेकिन मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि दक्षिण अफ्रीका के लिए 100वां मैच खेलूंगा.'
ताहिर सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं. उनके नाम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका (Sauth Africa team) की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. उन्होंने 15 जून 2016 को वेस्टइंडीज (West Indies team) के खिलाफ 45 रन देकर सात विकेट लिये थे. इसके साथ ही ताहिर गुरुवार को इंग्लैंड (England team) के खिलाफ टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के दौरान किसी विश्व कप (World Cup 2019) में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने. (इनपुटः भाषा)
ये भी पढ़े: रक्त में लौह तत्व की कमी
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar