Logo
September 23 2023 02:42 AM

World Cup 2019, SA vs BAN: इमरान ताहिर ने हासिल की यह 'खास' उपलब्धि..

Posted at: Jun 3 , 2019 by Dilersamachar 9834
दिलेर समाचार, लंदन: World Cup 2019, SA vs BAN: विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में दक्षिण अफ्रीका टीम बांग्लादेश (SA vs BAN) के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेल रही है. उसका पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से हुआ था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa team) के गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने एक खास उपलब्धि (मैच रिपोर्ट)हासिल की है. आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के अपने दूसरे मुकाबले में मैदान में उतरते ही इमरान ताहिर एक सौ (100) वनडे खेलने वाले अपने देश के दूसरे स्पिनर बन गये हैं. ताहिर से पहले सिर्फ निकी बोए (Niki Boe) ही ऐसे स्पिनर रहे हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से अधिक वनडे मैच खेले हैं. चालीस साल के ताहिर मौजूदा विश्व कप (World Cup 2019) में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़े: CWC-2019: भारत के विजय रथ के आगे आ सकते हैं काले बादल,ये रहने वाला है मौसम का हाल

पाकिस्तान (Pakistam team) के लाहौर में जन्में ताहिर ने 1998 में अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका में जा बसे. इस उपलब्धि पर ताहिर (Imran Tahir) ने मैच से पहले कहा, 'यह शानदार अनुभूति है. मैंने अपना पहला वनडे 2011 विश्व कप में खेला था और जब पीछे मुड़ कर देखता हूं तो मेरी यात्रा शानदार रही है.' वनडे में 31 के स्ट्राइक रेट से 164 विकेट चटकाने वाले ताहिर ने कहा, 'हमेशा से यह मेरा सपना था, लेकिन मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि दक्षिण अफ्रीका के लिए 100वां मैच खेलूंगा.'

ताहिर सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं. उनके नाम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका (Sauth Africa team) की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. उन्होंने 15 जून 2016 को वेस्टइंडीज (West Indies team) के खिलाफ 45 रन देकर सात विकेट लिये थे. इसके साथ ही ताहिर गुरुवार को इंग्लैंड (England team) के खिलाफ टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के दौरान किसी विश्व कप (World Cup 2019) में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने. (इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़े: रक्त में लौह तत्व की कमी

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED