Logo
April 20 2024 04:10 PM

पहलवान दीपक पूनिया के कोच ने किया रेफरी पर हमला

Posted at: Aug 6 , 2021 by Dilersamachar 9873

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतने से चूक गए. अब उनके विदेशी कोच मोराड गेड्रोव (Morad Gaidrov) को लेकर भी खबर आई कि मैच के बाद उन्हें टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है. मोराड पर गुरुवार को दीपक के मैच के बाद रेफरी पर हमला करने का आरोप लगा है. मोराड गेड्रोव रूस के रहने वाले हैं और दीपक के साथ बतौर कोच टोक्यो ओलंपिक में मौजूद थे.

दीपक पूनिया के ब्रॉन्ज मेडल मैच के बाद गेड्रोव रेफरी के कमरे में गए और उनपर हमला कर दिया. विश्व कुश्ती निकाय (FILA) ने तुरंत आईओसी को इस मामले की सूचना दी और अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ को भी बुलाया गया. हालांकि महासंघ ने माफी मांगी और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. फिला ने पूछा कि भारतीय महासंघ ने गेड्रोव पर क्या कार्रवाई की तो महासंघ ने जानकारी दी कि उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है.

ये भी पढ़े: Tokyo Olympics 2020: अदिति अशोक ने एक शॉट से गंवाया मेडल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED